Advertisement Carousel

22 ट्रेनें 25 से बदले समय पर पहुंचेंगी, इन ट्रेनों का भी बदला समय ?

बिलासपुर / जोनल स्टेशन में 22 ट्रेनें 25 अक्टूबर से बदलने समय पर पहुंचेंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारणी में अंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव से रेलवे का दावा है कि समय की बचत होगी। इसके अलावा यात्रियों को भी राहत मिलेगी। अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। इस संबंध में संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए जा चुके हंै। इसके अलावा रेलवे स्टेशन में इसकी जानकारी चस्पा करने के लिए कहा गया है, ताकि यात्री भ्रमित न हो और ट्रेनों के आगमन के समय पर पहुंच सके। इसके अलावा यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से भी ट्रेनों के बदले समय के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पहुंच – छूट – ट्रेन परिवर्तित समय इस तिथि से होगी लागू

12860 हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्स. 01:05 01:15 25 अक्टूबर

12870 हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस 01:20 01:30 29 अक्टूबर

12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्स. 01:20 01:30 27 अक्टूबर

12409 रायगढ़- निजामुद्दीन एक्स. 05:40 05:50 31 अक्टूबर

18250 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्स. 08:25 08:30 27 अक्टूबर

18252 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्स. 08:25 08:30 25 अक्टूबर

12859 मुंबई- हावड़ा गीतांजलि एक्स. 01:25 01:35 25 अक्टूबर

12833 हावड़ा- अहमदाबाद एक्स. 01:35 01:45 25 अक्टूबर

12251 यशवंतपुर- कोरबा वैनगंगा एक्स. 02:25 02:35 27 अक्टूबर

इन ट्रेनों का भी बदला समय

22512 कामाख्या- कुर्ला एक्सप्रेस

22894 हावड़ा- साइनगर शिरडी एक्सप्रेस

20813 पुरी- जोधपुर एक्स्प्रेस

17006 हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस

17008 दरभंगा- सिकंदराबद एक्सप्रेस

17322 जसीडीह जंक्शन- वास्को द – गामा एक्सप्रेस

22647 कोरबा- कोच्चुवेली एक्सप्रेस

22648 कोच्चुवेली- कोरबा एक्सप्रेस

20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस

18251 रायपुर- कोरबा हसदेव एक्सप्रेस

18249 रायपुर- कोरबा हसदेव एक्सप्रेस

error: Content is protected !!