Sunday, April 20, 2025
देश विदेश ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री होंगे भारतीय मूल के ऋषि...

ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री होंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक

-

ब्रिटेन / ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। सुनक के समर्थन में 185 से ज्यादा सांसद है। वहीं पेनी मोर्डेंट को 25 सांसदों का सपोर्ट मिल पाया। इसके बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं। वहीं 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है।

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक यूके के पहले हिंदू और अश्वेत प्रधानमंत्री बने हैं। ब्रिटिश पीएम पद की दौड़ में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नाम वापस लेने के बाद ऋषि की पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना प्रबल हो गई थी। बोरिस ने रविवार को प्रधानमंत्री रेस से खुद का नाम वापस ले लिया था।

गौरतलब है कि लिज ट्रस ने 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 45 दिन का रहा। लिज ने कहा था कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई। जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैंने जानकारी दी है कि अब पीएम पद से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने कहा, ‘जब वे प्रधानमंत्री बनी थीं। तब ब्रिटेन में आर्थिक स्थिरता नहीं थी। लोगों को चिंता थी कि कैसे बिल जमा किए जाएं।’ लिज ट्रस ने कहा कि हमने टैक्स को कम करने का सपना देखा था। मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव रखने का प्रयास किया, लेकिन मैं डिलीवर नहीं कर पाई। इसलिए इस्तीफा दे रही हूं।

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!