रायपुर / इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती के बाद महंगा उपहार और विदेश करेंसी का झांसा देकर डिप्टी कलेक्टर अश्वन कुमार की पत्नी सियाबाई कबीरधाम से 6.70 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरंग थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
नाइजीरियन गिरोह इस तरह की ठगी करते हैं। इंटरनेट मीडिया में फर्जी नाम से अकाउंट बनाते हैं। वह ज्यादातर महिलाओं को निशाना बनाते हैं। पहले बातचीत उसके बाद उपहार भेजने का झांसा देकर ठगी करते हैं। पुलिस को ठगों के खाते और काल डिटेल की जानकारी मिल गई है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सियाबाई की अगस्त में इंटरनेट मीडिया पर डेसमन क्रिस नामक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच इंटरनेट मीडिया पर बातचीत होने लगी। कुछ दिनों बाद वह एक-दूसरे से मोबाइल पर भी बात करने लगे। क्रिस ने 26 अक्टूबर को महिला को विदेश से गिफ्ट भेजने की जानकारी दी। महिला को एक काल भी आया।काल करने वाले ने कहा कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से पार्सल आया है, लेकिन कुछ चार्ज जमा करने होंगे। सियाबाई के काल करने पर क्रिस ने भी बताया कि महंगा उपहार और विदेश करेंसी है। 12 किश्तों में महिला ने ठग के खाते में छह लाख 70 हजार रुपये जमा कर दिए। पीड़िता इस दौरान आरंग में अपने रिश्तेदार के यहां आई थी, इसलिए आरंग थाने में रिपोर्ट पंजीकृत कराई।