Tuesday, April 22, 2025
Uncategorized राज्योत्सव पर लोक संस्कृति के अद्भुत रंगों और ख्यातिप्राप्त...

राज्योत्सव पर लोक संस्कृति के अद्भुत रंगों और ख्यातिप्राप्त कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से गुलजार रही शाम

-

’जिला प्रशासन द्वारा राम वनगमन पथ, रीपा, जेजेएम, नरवा मिशन सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं पर बने लाइव मॉडल ने खींचा लोगों का ध्यान’


’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना हो रही साकार, अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंची विकास की बयार – मुख्यअतिथि श्री कमरो’


’आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन कर रही बेहतर काम’

कोरिया / राज्योत्सव 2022 के जिला स्तरीय समारोह की संध्या लोक संस्कृति के अद्भुत रंगों और स्कूली बच्चों व कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से गुलजार रही। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शानदार कार्यक्रम में आदिवासी धुनों, शासकीय योजनाओं के जीवंत प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को आकर्षित किया। राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने उपस्थित लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की बयार पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि शासन ने आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव ने पूरे विश्व में अभिनव पहचान बनाई है। उन्होंने कार्यक्रम में जिला प्रशासन की टीम को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना, हाट बाजार क्लिनिक, मनरेगा और राजस्व मामलों में सकारात्मक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। राज्योत्सव समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी एवं जनपद पंचायतों तथा नगरपालिका के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बेहतर क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी दी। सीईओ जिला पंचायत श्रीमति नम्रता जैन ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।


’शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं के लाइव मॉडल’
राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं पर बने लाइव मॉडल ने लोगों का ध्यान खींचा। राम वन गमन पर्यटन पथ, कार्यक्रम स्थल के मध्य में उद्यानिकी विभाग द्वारा ड्रिप इरिगेशन मॉडल, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, देवगुडी एवं आदिवासी पोशाक आभूषण, सुपोषण वाटिका, जल जीवन मिशन सिस्टम जैसे मॉडल विभागों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिनके जरिए लोगों ने योजनाओं की विस्तार से कार्यप्रणाली को समझा। मुख्य अतिथि श्री कमरो ने भी इन मॉडल का अवलोकन किया और जिला प्रशासन के इस अभिनव प्रयास की सराहना की।


करमा के ताल, छत्तीसगढ़ ला कईथे धान के कटोरा, कालबेलिया नृत्य स्कूली बच्चों के सुंदर नृत्य से भाव विभोर हुए लोग,
स्कूली बच्चों के नृत्य के साथ धान खरीदी तिहार की छटा राज्योत्सव में देखने को मिली। बच्चों के सुंदर नृत्य पर मुख्य अतिथि श्री कमरो सहित कलेक्टर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और मौजूद सभी दर्शक भाव विभोर हो उठे। राज्योत्सव में प्रसिद्ध राजस्थानी नृत्य कालबेलिया की प्रस्तुति भी देखने को मिली। इसके साथ ही श्आओ दोस्तो तुमको बताएश् गीत पर डांस कर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
’राज्योत्सव में मुख्य अतिथि श्री कमरो ने द्वारा हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण’ राज्योत्सव में मुख्य अतिथि श्री कमरो ने शंकर एवं जय मां गौरी महिला स्वयं सहायता समूह, कटकोना, भावना महिला स्वसहायता समूह सुंदरपुर, और राखी समूह को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया। इसी तरह कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन, समाज कल्याण, राजस्व एवं महिला बाल विकास के हितग्राहियों को सहायता राशि तथा आवश्यक उपकरण प्रदाय किए गए।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!