छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिस्मफरोशी का धंधा बैखोफ चल रहा हैं। होटलों में छात्राओं महिलाओं और विदेशी लड़कियों को बुकिंग पर बुलाया जाता था। उसके बाद ग्राहकों को लड़कियों के वाट्सएप पर फोटो और रेट भेजे जाते हैं। ज्यादातर शनिवार और रविवार को यह धंदा उफान पर रहता हैं।
आपको यह बताते चले कि रायपुर में जिस्मफरोशी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की। स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इस कारवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कई लड़कियां संदिग्ध हालत में भी मिली थी।
पुलिस ने जितनी भी जगहों पर छापेमारी की वह सभी स्पा सेंटर थे पर शहर के तमाम होटलों में चल रहीं जिस्मफरोशी तक पुलिस फिलहाल नही पहुच सकी हैं।
देखना होगा कि आखिर कब तक शहर में जिस्मफरोशी का धंदा युही बदस्तूर जारी रह पाता हैं।