कोरिया / भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी का कोरिया जिला आगमन पर भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल स्वयं रेलवे स्टेशन में उनका स्वागत किये।
ओपी चौधरी बैकुंठपुर के एक दिवसीय प्रवास पर आए हैं। उन्हें शहर की एक शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित करियर मार्गदर्शन, परामर्श एवं मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में बतौर अतिथि सामिल होना है। यह आयोजन वेलोसिटी एजुकेशन द्वारा कोरिया सर्व विकास समिति के सहयोग से कराया जा रहा है।
इस आयोजन के बाद श्री चौधरी लगभग 3 बजे भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।