Advertisement Carousel

बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण को आया गुस्सा, माइक से मारा और फोन छीन कर फेका VIDEO

छत्तीसगढ़ भिलाई / भिलाई के रूंगटा कॉलेज में आयोजित कॉर्निवल में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

इस वीडियो में शो के दौरान वो एक स्टूडेंट को माइक से मारते और उसका मोबाइल फोन छीनकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। आदित्य नारायण 9 फरवरी की देर शाम शो में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान वो एक स्टूडेंट पर इतना भड़क गए कि उन्होंने उसके हाथ पर पहले माइक से मारा और फिर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद स्टूडेंट का मोबाइल न लौटाकर गाते-गाते हवा में दूर फेंक दिया। यह पूरी घटना रुंगटा कॉलेज के स्टूडेंट के साथ ही घटित हुई इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन का ध्यान इस ओर नहीं गया।


इन हरकतों की वजह से अब सोशल मीडिया पर लगातार आदित्य नारायण को ट्रोल किया जा रहा है । फैंस की गलती इतनी ही थी कि वह आदित्य नारायण के साथ सेल्फी लेने की डिमांड कर रहा था।

https://youtube.com/shorts/Mr4bv-aEOJg?si=pQkJoi19kJebq2ql

error: Content is protected !!