रायपुर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चली हैं। इस बार पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के सवालों का जवाब राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया हैं। उन्होंने राज्य के कर्ज और योजनाओं को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया हैं।
कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने आरोप लगाया हैं कि, कांग्रेस खाने और खिलाने वाली पार्टी हैं। उसकी समझ में कभी बात नही आयेगी। जितना कर्ज लिया, उसका डेढ़ गुना सिर्फ 3 योजना पर खर्च किया जा रहा हैं। हम महतारी वंदन, कृषक कल्याण और पीएम आवास योजना पर कर्ज का डेढ़ गुना खर्च कर रहे हैं।
कैसे हुआ पक्षपात?
मंत्री ओपी चौधरी यही नहीं रुके। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस काल में केंद्र ने पैसा रोका ये भी गलत हैं। भाजपा सरकार में 36 लाख टन धान का चावल लिया गया जबकि कांग्रेस सरकार 90 लाख मीट्रिक टन धान का चावल लिया था। ऐसे में आप कैसे कहेंगे कि केंद्र ने पक्षपात किया हैं?
सीएम दबाएंगे बटन
मंत्री ओपी ने किसानों के धान की 3100 रूपये कीमत के सवाल पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि जिस दिन सीएम बटन दबा देंगे, उसी दिन किसानों को पूरा पैसा मिल जाएगा। ओपी ने दावा किया कि 3100 रुपए पर भुगतान के लिए पैसा तैयार है।