रायपुर : लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में एक और बड़ा झटका लगा है. बता दें कि 200 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हो गए है. बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हुए. सीएम विष्णु देव साय ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया.
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, संगठन महामंत्री पवन साय प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव , रामू जगदीश रोहरा, भरत वर्मा जी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी गण की उपस्थिति में, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर अरुण सिंह चौहान, पूर्व विधायक मंतूराम राम पवार सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि सहित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी 200 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल।