झारखंड। झारखंड के पलामू शहर में छत्तीसगढ़ से आर्केस्टा शो करने पहुंची युवती से गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने शो बुक करने बाद आर्केस्टा कलाकर को अपने घर ले गए और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता को वहीं छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की आर्केस्टा कलाकार का शो आरोपियों ने रविवार 3 मार्च के लिए बुक किया गया । ये कार्यक्रम पलामू हुसैनाबाद में होना था। कलाकार जब झारखंड पहुंचे तो किसी कारणवश शो को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद शो बुक करने वाले आरोपी आर्केस्टा कलाकारों को एक मकान में ले गए। यहां एक कमरे में पीड़िता और उसके साथी कलाकार रुके हुए थे। आरोपियों ने पीड़ित युवती को अपने साथ एक अलग कमरे में ले गया।
यहां रविवार की रात को ही पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना के दौरान आर्केस्टा कलाकार बेहोश हो गई। होश आया तो आरोपी कमरे में नहीं थे, जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने अन्य कलाकार साथियों को दी। साथ ही पीड़िता ने इसकी शिकायत बिश्रामपुर थाना में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपी अजय एवं बिंदेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है।