Advertisement Carousel

CG राजधानी रायपुर मे रुके धर्मशाला के अलग अलग देशों की विदेशी मुद्रा के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गंजपारा की एक धर्मशाला में रूके आरोपी के पास पुलिस ने अलग अलग देशों की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी फिरोज लखानी सूरत गुजरात का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार गंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एक धर्मशाला में एक व्यक्ति रूका है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है तथा अपने पास विदेशी करेंसी रखा है।

सूचना पर सीनियर अफसर के निर्देश पर थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धर्मशाला में जाकर व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम फिरोज लखानी निवासी सूरत गुजरात का होना बताया। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में अलग – अलग देशों की विदेशी करेंसी मुद्रा रखा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से बैग में रखें अलग-अलग देशों की विदेशी करेंसी मुद्रा भारतीय मुद्रा में 7 लाख रुपए को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई है।

बता दें कि आरोपी फिरोज लखानी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 134/23 धारा 420, 34 थाना उरला में अपराध क्रमांक 52/22 धारा 409 भादवि. तथा न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 209/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। फिरोज लखानी के विरूद्ध थाना उरला के प्रकरण में कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

error: Content is protected !!