भिलाई।: जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है यहां उतई थाना क्षेत्र के पास भाटा महकाकला में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ यह घटना रविवार देर रात की है. मृतक का नाम कामेश्वर मारकंडे है. उम्र 36 साल. भाटा महकाकला गांव का ही रहने वाला था. रविवार रात को उस के पड़ोसी सुनील कुर्रे ने उसे गांव के मैदान में शराब पीने के लिए बुलाया. इसके बाद किसी ने कामेश्वर मारकेंड को नहीं देखा. कुछ देर बाद उसकी लाश मिली. हत्या की सूचना पर उतई थाना प्रभारी मनीष शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घटना की जांच शुरू की
सुनील कुर्रे ने ही उसकी हत्या की और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. कुछ ही घंटों बाद पुलिस को आरोपी गांव के गांव के ही बाहर घूमने के बारे में पता चला जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुनील कुर्रे पत्नी के चरित्र पर शक करता था. उसे शक था कि पड़ोस मे रहने वाला कामेश्वर मारकंडे की उसकी पत्नी पर बुरी नजर है. इसी शक के चलते सुनील कुर्रे ने कामेश्वर को गांव के बाहर शराब पीने के लिए बुलाया. वहां से उससे झगड़ा करते हुए कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे मौके पर ही कामेश्वर की मौत हो गई. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की जा रही है।