Tuesday, April 29, 2025
बड़ी खबर मदर डेयरी यहां लगाने जा रही दो नए प्रोसेसिंग...

मदर डेयरी यहां लगाने जा रही दो नए प्रोसेसिंग प्लांट, खर्च करेगी ₹650 करोड़

-

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में प्रमुख दूध सप्लायर मदर डेयरी अपना कारोबार बढ़ाने के लिए बड़ा निवेश करने जा रही है। कंपनी करीब 650 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे मदर डेयरी दो नए प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी। इन नए प्लांट में कंपनी दूध और फलों को प्रोसेस करेगी। कंपनी बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ये नए प्लांट लगाने जा रही है।

इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा प्लांट्स की क्षमता का विस्तार करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लि. के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अपने वितरण नेटवर्क और उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाने के अपने प्रयास में हमने प्रमुख स्थानों पर अपनी डेयरी और एफएंडवी (फल और सब्जियां) प्रोसेसिंग क्षमताओं के विस्तार के लिए 750 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।’’

यहां लगाने जा रही बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट

उन्होंने बताया कि मदर डेयरी लगभग 525 करोड़ रुपये के निवेश के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा डेयरी प्लांट लगा रही है। इस नए प्लांट की क्षमता प्रतिदिन छह लाख लीटर दूध प्रोसेस करने की की होगी, जिसे बाद में बढ़ाकर प्रतिदिन 10 लाख लीटर किया जा सकता है। यह नया प्लांट मध्य और दक्षिण क्षेत्र के बाजारों में सेवा प्रदान करेगा।

बंदलिश के मुताबिक, ‘‘हम अपने सफल ब्रांड के तहत 125 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ कर्नाटक में एक नया फल प्रोसेसिंग प्लांट शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं।’’ इन दोनों प्लांट के करीब दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन दो नए प्लांट्स के अलावा हम करीब 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी मौजूदा सुविधाओं में भी क्षमता का विस्तार कर रहे हैं।

इतनी हुई कमाई

मौजूदा समय में मदर डेयरी के पास कंपनी के स्वामित्व वाले 9 प्रोसेसिंग प्लांट हैं, जिनकी कुल दूध प्रोसेस करने की क्षमता प्रतिदिन 50 लाख लीटर से ज्यादा है। यह तीसरे पक्ष की सुविधाओं में भी प्रोसेसिंग करती है। बागवानी (फल और सब्जियां) खंड के लिए कंपनी के अपने चार प्लांट हैं, जबकि खाद्य तेलों के लिए यह 15 सहायक प्लांट्स के जरिए विनिर्माण करती है। वित्त वर्ष 2022-23 में मदर डेयरी का कारोबार करीब 14,500 करोड़ रुपये रहा था।

Latest news

एक वर्ष में सर्वाधिक स्वास्थ्य संस्थाओं को मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी की दिशा में नए प्रतिमान गढ़ रहा है छत्तीसगढ़

राजभवन में फर्जीवाड़ा करने वाला महामंडलेश्वर 5 साल बाद गिरफ्तार

पूर्व राज्यपाल के लेटरहेड पर किए थे फर्जी आदेश...
- Advertisement -

घर में मिली संस्कृति विभाग कर्मचारी की लाश, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब कुंद्रापारा इलाके में सोमवार को एक...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!