कोरबा । कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है। स्कूल में भीषण हादसा हो गया है। तेज आंधी तूफान में स्कूल का छज्जा गिर गया। घटना में 13 स्कूली बच्चे घायल हो गये। कई बच्चों के हाथ-पैर में गंभीर चोट आयी है। घटना पोड़ी ब्लॉक के दर्री पारा गांव की है, जहां शासकीय प्राथमिक स्कूल का छज्जा गिर गया। तेज आंधी के कारण स्कूल की सीमेंट का सीट भी उड़ गया।
छज्जा गिरने सेमलबे की चपेट ने आने से 13 बच्चे घायल हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त छज्जा गिरा, उस वक्त स्कूली बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे थे। पोड़ी ब्लॉक के दर्री पारा गांव की घटना बतायी जा रही है। घायल बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ बच्चे के हाथ भी फ्रैक्चर हुए हैं।