रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 21 मार्च गुरूवार को दोपहर 1.40 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 1.45 बजे रायपुर से जांजगीर चांपा के लिये रवाना होंगे। शाम 4.30 बजे जांजगीर में चुनाव प्रचार एवं जांजगीर- चांपा लोकसभा कार्यकताओं की बैठक में भाग लेंगे। शाम 6 बजे जांजगीर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे एवं बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। 22 मार्च शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे राजीव भवन रायपुर में स्थानीय कार्यक्रम एवं रायपुर लोकसभा के कार्यकताओं की बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे राजीव भवन से रायपुर एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे। शाम 5.55 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।