अमरेंद्र द्विवेदी/रायपुर : छत्तीसगढ़ की गिनती देश सबसे सुंदर और सबसे अच्छा राज्य के नाम से जाना जाता है, यहां घूमने के लिए आपको कई ऐसे जगह मिलेंगे जहां आप फैमिली के साथ पूरी तरीके से इंजॉय कर सकते हैं, तो आईए जानते हैं उस जगह का नाम…..
मडकू दीप
मडकू दीप छत्तीसगढ़ का एक खूबसूरत दीप है, मडकू दीप का क्षेत्रफल लगभग 24 हेक्टेयर है, दूर-दूर से पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं और अपना अपना इंजॉय करके जाते हैं l
जंगल सफारी
जंगल सफारी रायपुर के फेमस पर्यटक स्थल में से एक माना जाता है, यह एशिया का एकमात्र मानव निर्मित सफारी के नाम से भी जाना जाता है l यहां जंगल में रहने वाले अनेक प्रकार के जानवर आपको देखने के लिए मिलेंगे, जहां लोग जाकर काफी एंजॉय कर पाते हैं l
हांदवाड़ा वॉटरफॉल
जगदलपुर का हांदवाड़ा वॉटरफॉल भारत के सबसे बड़े वॉटरफॉल्स में एक है, छुट्टियों के समय यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जाती है, यहां भी लोग आकर काफी एंजॉय करके जाते हैं l
चित्रकोट वॉटरफॉल
चित्रकोट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ का मुख्य पर्यटक केंद्र है, जहां लोग देश विदेश से आकर इंजॉय करके जाते हैं, चित्रकोट वॉटरफॉल को भारत का नियाग्रा फाल भी कहा जाता है l
चिरमिरी हिल
छत्तीसगढ़ का चिरमिरी हिल रेलवे स्टेशन अपनी सुंदरता के लिए काफी फेमस है, बच्चों को ये जगह काफ़ी पसंद आती है l
भोरमदेव मंदिर
भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित है जिसे खजुराहो के नाम से भी जाना जाता है, छत्तीसगढ़ के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है, दूर-दूर से पर्यटक यहां आकर इंजॉय कर के जाते हैं l
मैनपाट
मैनपाट छत्तीसगढ़ के सबसे सुंदर जगह में से एक माना जाता है, छत्तीसगढ़ में इसे शिमला के नाम से भी लोग जानते हैं, यहां कई ऐसे सारे जगह जहां आपको घूमने के लिए मिलेंगे और आप अपने फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं l
एडिटर अमरेंद्र द्विवेदी