रायपुर। शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार अनवर ढेबर को रायपुर विशेष अदालत ने 8 अप्रैल तक एसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। बताया जाता है कि एसीबी की ओर से शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश कर 15 अप्रैल तक की रिमांड माँगी गई। अनवर ढेबर की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णनन और रायपुर कोर्ट के अधिवक्ता फैज़ल रिज़वी ने एसीबी की कार्यवाही को चुनौती दी। एसीबी कोर्ट की विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद अनवर ढेबर को एसीबी की रिमांड पर सशर्त सौंपा है। एसीबी को अनवर ढेबर की रिमांड 8 अप्रैल तक की ही मिल पाई है।