बीजापुर : कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के विवादित बोल ने लोस चुनाव से पहले भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है. बीजापुर के कुटरू में आम सभा के दौरान लखमा का पुलिस वालों को तीर धनुष से मार भगाओ वाला बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लखमा के इस विवादित बोल पर अब भाजपा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. बीजापुर के भाजपा नेता अजय सिंह ने लखमा के बयान को अलोकतांत्रिक ठहराया है. कांग्रेस पर हमला बोलते अजय ने कहा कि कांग्रेस प्रत्यशी के इस बयान से साफ हो गया है कि माओवाद और कांग्रेस की सोच में एक जैसी है.
लखमा कभी शराब पीकर नाचने, मारो पीटो जैसा बयान देते है, अब तो उन्होंने हद पार कर दी है, भरी सभा मे बेबाक कहते है कि पुलिस वालों को तीर धनुष से लैस होकर मार भगाओ.कांग्रेस और उनके प्रत्यशी बस्तर की बोली जनता को सिर्फ और सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे है. एक ओर लखमा अपने बेटे के लिए सांसद का टिकट मांगते है, दूसरी ओर जनता को संविधान के खिलाफ जाने उकसा रहे है. इससे उनकी मंशा साफ होती है कि अपने बेटे को सांसद देखना चाहते है और यहां की जनता को जेल में कैद. भाजपा दावा करती है कि अगर लखमा जीतते है तो बस्तर में शांति नही बल्कि अशांति का माहौल बनेगा.
लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में जाने की इच्छा रखने वाला कोई भी शख्स ऐसी विचारधारा से प्रभावित कतई नही होगा, बल्कि विकास कैसे होगा, विकास का स्तर कैसे होगा, नक्सलवाद का हल कैसे निकलेगा, इसकी चिंता करेगा. ना कि अलोकतांत्रिक विचार धारा को प्रोत्साहित करेगा. बहरहाल लखमा के इस बयान के बाद भाजपा आक्रमक है. बयान के बूते भाजपा अपने विकास के मॉडल और नक्सलवाद पर सरकार के स्टैंड को जनता के बीच ले जाने के साथ लखमा की घेराबंदी की पुर जोर कोशिश करती दिख रही है.