Sunday, April 20, 2025
हमारे राज्य Lok Sabha Election : कांग्रेस के दिग्गज के सामने...

Lok Sabha Election : कांग्रेस के दिग्गज के सामने बीजेपी का नया चेहरा क्या टिक पाएंगे पूर्व मंत्री के खिलाफ सरपंच

-

बस्तर : छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां बहुजन समाज पार्टी-बीएसपी से आयतु राम मंडावी, कांग्रेस से कवासी लखमा और भारतीय जनता पार्टी-बीजेपी से महेश कश्यप मैदान में हैं. इनके अलावा कंवल सिंह बघेल, जगदीश नाग, टीकम नागवंशी, नरेंद्र बुरका, फूलसिंह कचलाम, शिवराम नाग, प्रकाश कुमार गोटा और सुंदर बघेल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वर्तमान में यहां से कांग्रेस के दीपक बैज सांसद हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. यहां पहले चरण में केवल बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव होने जा रहा है.

वैसे तो आदिवासी बाहुल्य बस्तर सीट पर कभी कांग्रेस, कभी बीजेपी तो कभी निर्दलीय प्रत्याशी की होती रही है. इसे किसी पार्टी या नेता की पारंपरिक सीट या गढ़ नहीं कह सकते. यहां की जनता ने जिसे चाहा उसे गद्दी पर बैठाया और जो पसंद नहीं आया, उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि बीजेपी का यहां लंबा कब्जा रहा है. 1998 के बाद से 2014 तक लगातार बीजेपी का उम्मीदवार विजयी रहा है. बीजेपी के बालिराम कश्यप ने यहां ज्यादा 11 साल राज किया. बलिराम कश्यप ने लगातार 4 बार बस्तर का दिल्ली में प्रतिनिधित्व किया, लेकिन 10 मार्च, 2011 को उनका निधन हो गया.

बलिराम के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव में उनके बेटे दिनेश कश्यप को बीजेपी ने मैदान में उतारा और जीत हासिल की. 2014 के चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की, लेकिन 2019 के चुनाव यहां से कांग्रेस के दीपक बैज ने बाजी मार ली. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में छह जिलों की 8 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, बीजापुर और कोंटा विधानसभा शामिल हैं. इन 8 में से 5 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेसी उम्मीदवार कवासी लखमा सुकमा जिले की कोंटा सीट से विधायक हैं.

कांग्रेस के दिग्गज के सामने बीजेपी का नया चेहरा
बीजेपी ने यहां से महेश कश्यप को मैदान में उतारा है. वे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने महज 10वीं तक ही तालीम हासिल की है. महेश कश्यप जिला स्तर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों से जुड़े रहे हैं. वे अपने गांव कलचा में 2014 से 2019 तक सरपंच रहे हैं. महेश का मुकाबला छह बार के विधायक कवासी लखमा से हो रहा है. कवासी आदिवासी नेता हैं. उन्होंने पहली बार 2003 में विधानसभा का चुनाव जीता. 2013 में नक्सलियों ने उनके काफिले पर हमला किया था. जिसमें उन्हें छोड़कर 30 से अधिक लोग मारे गए थे.

कवासी लखमा छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें कांग्रेस के दीपक बैज को कुल मतदान का 44 प्रतिशत 4.02 लाख वोट मिले थे. बीजेपी के बैदूराम कश्यप को 39.83 फीसदी के साथ 3.63 लाख वोट मिले थे. इनके अलावा अन्य उम्मीदवारों को नोटा से कम वोट मिले. नोट के पक्ष में 41,667 लोगों ने वोट किया. बीएसपी के आयतु राम मंडावी को महज 3.34 फीसदी 30,449 वोट मिले. उस समय इस सीट पर कुल 9.13 लाख, 761 लोगों ने अपना कीमती वोट दिया था.

Latest news

भाटापारा विधायक के पीएसओ ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

भाटापारा, बलौदाबाजार। भाटापारा विधायक इंद्र साव...

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल
- Advertisement -

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!