Tuesday, April 22, 2025
बड़ी खबर इंडियन नेवी में निकली 10वीं पास के लिए बंपर...

इंडियन नेवी में निकली 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया…

-

Indian Navy Jobs : इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर हैं। इंडियन मर्चेंट नेवी में 4000 पदों पर भर्ती निकली है। जानें एप्लीकेशन प्रोसेस, सैलरी और बाकी डिटेल्स।

आवेदन की आखिरी तारीख

रजिस्ट्रेशन 11 मार्च से शुरू हो गया है, जो 30 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इन पदों पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई ?

इंडियन मर्चेंट नेवी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको sealanmaritime.in वेबसाइट पर या इस लिंक जाकर आवेदन कर सकते है।

आधिकारिक वेबसाइट sealanemaritime.in पर जाएं।
वेबपेज पर, Indian Merchant Navy Recruitment 2024 का लिंक देखें।
अपनी डिटेल्स भरें जैसे आपकी उम्र और एजुकेशन।
मांगी गई फाइल्स अपलोड करें।
एप्लीकेशन कॉस्ट दें।
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
इन सभी वैकेंसी के लिए दसवीं-बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आवेदक के पास जुड़े सब्जेक्ट में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए। एज लिमिट 17.5 से 27 साल होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी।

जानें वैकेंसी से जुड़ी अहम जानकारी

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में टोटल 4000 पद भरे जाएंगे। जो इस तरह बंटे हुए हैं:

डेक रेटिंग– 721 पद
इंजन रेटिंग– 236 पद
सीमैन– 1432 पद
इलेक्ट्रीशियन– 408 पद
वेल्डर/हेल्पर– 78 पद
मेस ब्वॉय– 922 पद
कुक– 203 पद
कितनी मिलेगी सैलरी ?

डेक रेटिंग- 50 हजार से 85 हजार रुपये हर महीने, इंजन रेटिंग- 40 हजार से 60 हजार, सीमैन- 38 हजार से 55 हजार, इलेक्ट्रीशियन- 60 हजार से 90 हजार, वेल्डर- 50 से 85 हजार तक, मेस ब्वॉय और कुक के पद वाले लोगों को 40 से 60 हजार तक सैलरी मिलेगी।

Latest news

सड़कों पर 240 ई-बस उतारने तैयारियां तेज, तकनीकी तैयारियों और क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण संपन्न

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञों और अधिकारियों ने नगरीय प्रशासन...

25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए 25 अप्रैल से 15 जून...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!