Advertisement Carousel

सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ , 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर सहित 29 नक्सली ढेर, 12 के शव बरामद….

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना के बिनागुंडा के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इसमें 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के मारे जाने की भी सूचना है। इनमें से 12 नक्सलियों के शवों को जवानों ने बरामद कर लिया है।

मुठभेड़ में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर सहित तीन जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटनास्थल से सात एके-47, तीन एलएमजी और इंसास राइफल बरामद किए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल में अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार कमांडर शंकर राव 25 लाख रूपये का ईनामी नक्सली था, जो काफी नक्सल घटनाओं में शामिल था।

error: Content is protected !!