Advertisement Carousel

नक्सलियों ने की BJP कार्यकर्ता की हत्या, चस्पा किया पोस्टर

रायपुर। नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में रात करीब 11:00 बजे माओवादियों ने एक BJP कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद पर कार्यरत था. इतना ही नहीं हत्या के बाद घटना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पोस्टर पॉम्पलेट डाले गए हैं. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है.

घटना स्थल पर मिले ये पोस्टर

error: Content is protected !!