Tuesday, July 1, 2025
बड़ी खबर व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बदली, अब इस...

व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बदली, अब इस तारीख को होंगी PET, PRE-MCAऔर PPT की परीक्षाएं…

-

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने लोकसभा चुनाव 2024 के चलते प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। संशोधित तारीख के अनुसार PET की प्रवेश परीक्षा पहले 6 जून को होनी थी, वह अब 13 जून 2024 को होगी। वहीं प्री-MCA की परीक्षा 30 मई को आयोजित होनी थी, उसे बढ़ाकर 13 जून किया गया है।

इसी तरह PPHT की परीक्षा 6 जून के बजाय 13 जून को होगी। PPT की परीक्षा 23 जून को ही होगी। इसी तरह पीएटी/पीवीपीटी भी पूर्व में तय तिथि 16 जून को ही होगी। प्री बीए बीएड/प्रीबीएस बीएड की परीक्षा 13 जून को आयोजित होनी थी इसे बढ़ाकर 15 जून किया गया है। पूर्व में घोषित परीक्षा तिथि के आसपास लोकसभा चुनाव होंगे। इससे परीक्षाओं पर प्रभाव पड़ सकता है। इसे देखते हुए टाइम टेबल बदला गया है।

पिछले साल आरक्षण से संबंधित विवाद के दौरान व्यापम में प्रवेश परीक्षाएं नहीं ली जा सकी थी और अन्य भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा में देरी हुई थी। इस दौरान जुलाई तक व्यापम में परीक्षण परीक्षाएं हुई जिसके कारण प्रवेश के लिए काउंसिलिंग और प्रवेश में देरी हुई थी।

वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान देरी से प्रवेश परीक्षा होने से परिणाम और काउंसिलिंग अगस्त और सितंबर महीने से हो सकती हैं।

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!