रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। जिसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। वहीं पूरे मामले पर राधिका खेड़ा ने बेहद नाराजगी जताई है। हालांकि पिछले 2 दिनों से राधिका शांत बैठी हैं और किसी भी सार्वजनिक या पार्टी कार्यक्रम में नजर नहीं आई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट नहीं किया है। प्रदेश के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भी इस मामले में मीडिया से दूरी बना ली है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पीसीसी चीफ बोले- दिल्ली से आएगा फैसला
इस पूरे विवाद पर एआईसीसी के निर्देश पर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन मामला रिपोर्ट भेजने तक सीमित रह गया है। शुक्रवार की शाम को इस विवाद को लेकर राजीव भवन में बंद कमरे में बैठकें चलीं। जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला के साथ ही दोनों गवाहों से अलग-अलग बात की। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो ये बैठक बेअसर रही और कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। गवाहों के बयान दर्ज करके एआईसीसी को दिल्ली भेज दिया गया है अब जो भी फैसला होगा वह एआईसीसी से होगा।
बैठक में राधिका की मां ने बनाया वीडियो
राधिका खेड़ा विवाद को लेकर कांग्रेस भवन में शनिवार को तक़रीबन 3 घंटे तक बैठक चली। जिसमें पीसीसी चीफ बैज ने पहले राधिका खेड़ा से बात की और इस बैठक के दौरान राधिका की मां भी उनके साथ मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि, राधिका की मां ने बैठक की मोबाइल पर रिकार्डिंग की है। बैठक के लिए कांग्रेस भवन पहुंची राधिका ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि, मेरे साथ अन्याय हुआ है। मैं मानसिक रुप से परेशान हूं। थोड़ा सा समय दीजिए मैं जरुर बात करुंगी। उन्होंने कहा कि, मैं अभी ऐसी स्थिति में नहीं हूं कि, बात कर सकूं।
राधिका बोलीं- मुझे पूरी पूरी उम्मीद है कि, न्याय मिलेगा
राधिका ने आगे कहा कि, मीडिया ने मेरा बहुत साथ दिया है और आप थोड़ा सा समय दीजिए मैं जरुर बात करुंगी। बैठक के बाद भी उन्होंने अपना बयान दोहराते हुए कहा कि, मैंने अपनी बात पीसीसी अध्यक्ष को बता दी है और मुझे पूरी पूरी उम्मीद है कि, मुझे न्याय मिलेगा। अभी चर्चा चल रही है और बाद में मैं सब बता दूंगी। राधिका ने कहा की चुनाव है उन्हे बहुत काम करना है।
बैज बोले- घर का मामला, जल्द ही सुलझा लिया जायेगा
बैठक के बाद बैज ने कहा कि, सभी पक्षों से बातचीत हुई है, जिसकी रिपोर्ट एआईसीसी को भेज दी जाएगी। आला कमान ही यह तय करेगा कि, कौन गलत है और कौन सही। बैज ने आगे कहा कि, कांग्रेस के घर का मामला है और यह जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। जबकि इस पूरे मामले पर सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया।