रायपुर। CG Lok Sabha Election 2024 : देशभर में लोकसभा चुनाव जारी है, वहीँ छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव संपन्न होने है, जिसके दो चरण के मतदान हो चुके है, वहीँ कल 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता ली, जिसमे उन्होंने चुनाव के मद्देनजर सभी जानकारियां दी।
सातों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 58 विधानसभाएं आती हैं। जहां पर मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है। वहीं तीनों लोकसभा सीटों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सातों लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षाबल की 202 कंपनियां तैनात की गई है।
तीसरे चरण में 7 लोकसभा क्षेत्रों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ में 168 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे।
कुल प्रत्याशियों में 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी शामिल है।1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमे पुरुष मतदाता 69,33,121, महिला मतदाता 69,67,544 और तृतीय लिंग मतदाता 620 है।18- 19 वर्ष के 3 लाख 98 हजार युवा मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सीटों पर हाईप्रोफाइल मुकाबलाहाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो छत्तीसगढ़ के लिहाज से रोचक मुकाबला दिख रहा है।
7 सीटों में होने वाले मतदान में हाई प्रोफाइल सीट रायपुर है। यहां से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच मुकाबला होना है। वहीं, दुर्ग में बीजेपी से विजय बघेल और कांग्रेस के राजेंद्र साहू, कोरबा से बीजेपी की सरोज पांडेय बनाम कांग्रेस की ज्योत्सना महंत के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। बाकी बची सीटों में बिलासपुर में बीजेपी की तरफ से तोखन साहू और कांग्रेस की तरफ से देवेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इसी के साथ रायगढ़ में राधेश्याम राठिया और मेनका देवी सिंह, जांजगीर में कमलेश जांगड़े और शिव कुमार डहरिया, सरगुजा में चिंतामणि महाराज और शशि सिंह के भाग्य पर 7 मई को फैसला होना है।
कुल 168 उम्मीदवार मैदान में
तीसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची अब स्पष्ट हो गई है। तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं।
तीनों लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदान केंद्र ?
छत्तीसगढ़ के मतदान के लिए 15,701 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें 114 सहायक मतदान केंद्र शामिल है। 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए है।
किस लोकसभा में कितने मतदाता ?:
रायपुर – 23,75,379
दुर्ग – 20,90,414
बिलासपुर – 21,02,687
सरगुजा – 18,19,347
जांजगीर-चांपा – 20,56,047
कोरबा – 16,18,864
रायगढ़ – 18,38,547
इन दस्तावेजों को दिखाकर कर सकेंगे मतदान
जानकारी के अनुसार मतदान के लिए 12 विकल्प दिए गए है। इनमें मतदाता पहचान पत्र के अलावा-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मनरेगा जाॅब कार्ड
- पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित)
- पासपोर्ट
- पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी)
- फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/ सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी)
- सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।
मतदान का समय :
सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगा।