रायपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देने और कांग्रेस पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि, ऐसा कोई विवाद ही नहीं हुआ है. उन्हें बीजेपी में जाना है तो उन्हें शुभकामनाएं.
बघेल ने कहा कि किसी प्रकार का अनर्गल आरोप लगाना, किसी का चरित्र हनन करना, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाना उचित नहीं है. भाजपा में जाना है तो जाइए, उन्हें शुभकामनाएं.