Monday, June 30, 2025
बड़ी खबर रिश्ते शर्मसार; पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया...

रिश्ते शर्मसार; पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, 7 सालों तक करता रहा रेप….

-

आगर मालवा। जिले में इंसानियत व रिश्तों को तार तार करने वाला घिनोना मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने सात वर्षों तक बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया, बेटी ने हिम्मत कर स्पाय कैमरे की मदद पिता की करतूत को कैद किया तो आरोपी पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर लड़की को अगवा कर धमकाया, जैसे तैसे पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, आगर मालवा जिले के एक गाँव मे रहने वाला परिवार कर्ज के तले दब गया। परिवार का मुखिया पत्नी व बच्चो के साथ दूसरे राज्य में पहुंच गया और एक दुकान पर नौकरी कर परिवार का संचालन करने लगा। इस दौरान पिता की नीयत में खोट आ गई और उसने अपनी ही 16 वर्षीय किशोरी बेटी को हवस का शिकार बना डाला।

आरोपी पिता जब भी मौका मिलता तब बेटी के साथ कुकर्म करता रहता। रिश्तों की शर्म के चलते किशोरी अपने ऊपर हो रहे जुल्म को किसी के सामने कह नहीं पाई। इस बीच हिम्मत कर पूरी कहानी पीड़िता ने अपनी सहेली को बताई।

सहेली के कहने पर पीड़िता ने मौका पाकर ऑनलाइन हिडन कैमरा मंगाया और पिता की करतूत को कैमरे में कैद कर लिया। जिसकी भनक लगने पर पिता ने पीड़िता को धमकाते हुए वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया। इस बीच पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे धमकाया और घर मे ही बन्धक बना लिया।

पिता गिरफ्तार, आरोपी काका की तलाश जारी

पीड़िता जैसे तैसे आरोपी पिता और काका के चंगुल से निकलकर पुलिस के पास पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर पास्को सहित अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य आरोपी काका की तलाश जारी है।

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!