दिल्ली।दिल्ली से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां दो सरकारी अस्पतालों और आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब भोपाल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।वहीं भोपाल के साथ ही दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, अगरतला, पटना, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, जयपुर,कालीकट और बागडोगरा एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी का मेल मिला है। करीब 3 बजे के आसपास यह मेल किए गए हैं।
मेल भेजने वाले के ग्रुप का नाम कोर्ट बताया जा रहा है।मेल में लिखा कि एयरपोर्ट की इमारत में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगाई गई है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इसको धमकी मत समझिए। बम को निष्क्रिय कर दीजिए नहीं तो कई निर्दोेष लोगों की जान चली जाएगी।बताया जा रहा है कि डीडीयू, जीटीबी, बारा हिंदू राव, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और अरुणा आसफ अली अस्पताल को अलग-अलग धमकी ईमेल के जरिए मिली है।
धमकी के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस और बम निरोधक दस्ते और डाॅग स्क्वॉयड ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ली।