यूपी। यूपी की वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कॉमेडियन श्याम रंगीला का हलफनामा खारिज कर दिया गया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कुल 36 हलफनामे खारिज किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय सहित 15 हलफनामे स्वीकार किए गए हैं।
बता दें इस सीट पर प्रधानमंत्री मोदी समेत 40 उम्मीदवारों ने सियासी ताल ठोंकी है। श्याम रंगीला पिछले तीन दिनों से नामांकन नहीं भरने देने के आरोप लगा रहे थे। मंगलवार सुबह ही उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया था, जोकि शाम होते-होते खारिज हो गया।
राजनीति मेरे बस की बात नहीं है–
नामांकन खारिज होने के बाद रंगीला ने वाराणसी जिला प्रशासन पर प्रक्रिया में भ्रमित करने का आरोप लगते हुए कहा कि हमने सभी कागज और जरूरी विषयों को ध्यान में रखकर नामांकन किया था लेकिन अब हमें बताया गया कि हमने नामांकन के दौरान दिए जाने वाले शपथ पत्र को पूरा नहीं भरा है। इस वजह से पर्चा खारिज कर दिया गया। रंगीला ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि मैं कलाकार हूं। सोचता हूं कि कॉमेडी ही मेरे लिए बेहतर क्षेत्र है। निराश होकर श्याम रंगीला ने कहा कि राजनीति मेरे बस की बात नहीं है।