बिलासपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही के बाद कलेक्टर ने आरआई संतोष देवांगन को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय के भूअर्जन शाखा से जूना बिलासपुर के प्रभारी आरआई संतोष देवांगन को एक व्यक्ति से जमीन के सीमांकन के एवज में 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके बाद आज कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन के तहत घूसखोर आरआई के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की है।