रायपुर : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। आरोप प्रत्यारोप के तौर के बीच सोशल मीडिया पर भी जमकर बीजेपी कटाक्ष कर रही है। अब शराब घोटाले को लेकर भी पोस्टर के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें भूपेश बघेल की तस्वीर के साथ शराब घोटाले के आरोपियों की तस्वीर लगाई गई है। इस पोस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का जिक्र है, जिसमें यह कहा गया है कि घोटालेबाजों की अब खैर नहीं है। बीजेपी ने सोशल मीडिया X पर पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में लिखा सुशासन का राज, शराब घोटालों के आरोपियों की खैर नहीं। पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ़ोटो लगाई गई है। पोस्टर में शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर और उनके बेटे की भी तस्वीर है। पोस्ट में बीजेपी ने लिखा- डबल इंजन सरकार में घोटालेबाजों की खैर नहीं।
CG: “घोटालबाजों की अब खैर नहीं” BJP ने पोस्टर किया जारी, भूपेश बघेल के साथ इन आरोपियों की तस्वीर…
-