रायपुर : देश में 7 चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे घोषित हो गए हैं. नतीजे आते ही राजनीतिक दलों की तरफ से बयान आने शुरू हो गए हैं. इंडी गठबंधन के आए बयान पर बीजेपी जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बयान देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन की न तो कोई नीति थी और ना ही नेता. इनका एक ही लक्ष्य था मोदी जी को नहीं आने देना है. इन्होंने बहुत भ्रम फैलाने का कोशिश की. लेकिन देश की जनता ने तगड़ा जवाब दिया है|
दरअसल, एग्जिट पोल में एनडीए की जीत पर मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि हम इस बात को बोलते थे. जिस पर एग्जिट पोल ने भी मोहर लगा दी है. सभी एग्जिट पोल एनडीए एनडीए की सीट 400 के आसपास दिखा रहे है. इसके लिए जनता का आभार है.इंडी गठबंधन के एक्जिट पोल पर सवाल खड़ा करने पर किरण सिंह देव ने कहा कि उनका काम सवाल पैदा करना है. देश की जनता ने कांग्रेस के नेताओं के बयानों का अनुकूल जवाब दिया है|
इंडी गठबंधन की न तो कोई नीति थी और ना ही नेता. इनका एक ही लक्ष्य था मोदी जी को नहीं आने देना है. इन्होंने बहुत भ्रम फैलाने का कोशिश की. देश की जनता ने तगड़ा जवाब दिया है. बृजमोहन अग्रवाल की जीत का पोस्टर लगाए जाने पर किरण सिंह देव ने कहा कि बहुत अंतर से बृजमोहन अग्रवाल जीत रहे हैं. इसमें कोई संशय नहीं है|