रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा निवार्चन 2024 के लिए कल 4 जून को सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना सभी 33 जिला मुख्यालयों मे होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक पृथक हॉल में की जाएगी। उक्त जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेस में दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में मतगणना के लिए 94 मतगणना हॉल नियत किये गये हैं जिनमें वि.स. क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी, कोण्डागांव एवं केशकाल में दो-दो को छोड़कर शेष सभी 86 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना एक-एक हॉल में की जावेगी। 11 लोकसभा क्षेत्रों में 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी 4362 गणनाकर्मी एवं 1671 माईक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 लोकसभा क्षेत्रों की 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 42 काउटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। प्रत्येक गणना मेज पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में एक माईक्रो-ऑब्जर्वर होगा, जो केन्द्र सरकार के उपक्रम का अधिकारी होगा।
प्रत्येक हॉल में लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 6 विधानसभाओं पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत एवं कसडोल में 21 मेजों एवं अन्य सभी 84 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14 मेजों में गणना की जावेगी। 11 लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना की जावेगी, और इसके प्रारंभ होने के 30 मिनट पश्चात् रिटर्निंग ऑफिसर के मुख्यालय के विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट की गणना प्रारंभ की जायेगी। रिटर्निंग ऑफिसर के मुख्यालय जिले से भिन्न स्थित 22 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों की गणना प्रातः 8.00 बजे ही प्रांरभ हो जावेगी ।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी सबसे कम है, इसलिए वहां के नतीजे सबसे पहले, दोपहर दो-ढाई बजे के आसपास आने की संभावना है। साथ ही बस्तर और सरगुजा लोकसभा सीटों के नतीजे भी पहले आएंगे। सबसे ज्यादा देरी रायपुर लोकसभा के नतीजों में होगी, क्योंकि यहां प्रत्याशी बहुत अधिक हैं। अनुमान है कि रायपुर के फाइनल नतीजे आने में रात हो जाएगी।