रायपुर/ प्रदीप कुमार 9598075327
रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्लब और बार देर तक बिना किसी डर के रायपुर राजधानी में अवैध तरीके से टेक्नो पार्टी चलाई जा रही है जो रायपुर शहर में लेट नाईट टेक्नो पार्टी के नाम पर नशे का सामना बेचा जा रहा है जैसे ड्रग्स, गांजा एमडी ये सभी चीज टेक्नो पार्टी में बेचने के लिए टेक्नो कार्यक्रम अयोजत किया जा रहा है,वही 2 बजे रात तक पार्टी संचालित रहेंगी जिसकी लोगो को प्रमोसन किया जा रहा है,
पियानो प्रोजेक्ट क्लब होटल शेमरॉक ग्रीन क्लब ,आईपी क्लब न्यू रायपुर क्लब एक्सओ कल्पवृक्ष देर रात तक चलाये जा रहे है ऐसे क्लबों पर कार्यवाही की मांग किया है, कुछ दिन पहले शेमरॉक ग्रीन होटल में द पेनो प्रोजेक्ट में टेक्नो पार्टी के दौरान ड्रग्स पकड़ा गया था पिनाओ प्रोजेक्ट देर रात तक टेक्नो पार्टी हर शनिवार रविवार 2 बजे रात तक चालू करके अवैध तारिका से नसे का सामान बेचा जा रहा है, आईपी क्लब न्यू रायपुर में देर रात 2 बजे तक पार्टी हो रही है.
रायपुर में टेक्नो पार्टी पर प्रतिबंध लगया जाय, रायपुर शहर में इस प्रकार के कार्यक्रम किये जाने पर आम आदमी पार्टी युथ विंग द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.