नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में आज शाम देश की नई सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण लेंगे। इस खास मौके पर शामिल होने के लिए की दिग्गज दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अनुपम खेर, दिनेश लाल यादव, कंगना रनौत , हेमा मालिनी सहित कई दिग्गज शामिल होंगे। सुपर स्टार रजनीकांत (Rajnikanth) भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम पद के लिए शपथ लेने पर खुशी जाहिर की है।
तीसरी बार सत्ता संभालना बड़ी उपलब्धि’
रजनीकांत ने कहा, ”मैं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होऊंगा। यह बहुत ही ऐतिहासिक घटना है… लगातार तीसरी बार पद ग्रहण करना नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि है, उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। लोगों ने एक मजबूत विपक्ष चुना, जो है लोकतंत्र के लिए एक स्वस्थ संकेत है।”
रजनीकांत को है पीएम मोदी से ये उम्मीदें
रजनीकांत से पीएम मोदी से उनकी अपेक्षाओं के बारे में भी पूछा गया। रजनीकांत ने कहा कि शासन अच्छा होगा और उन्हें यही उम्मीद है।