रायपुर।छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज के उभरते हुए कलाकार शंकर चंदनानी दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए मुंबई में..
इसकी खबर सुनते ही शहरवासियों और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।..
यह आयोजन सोमवार को मुबंई अंधेरी स्थित मयूर हाल में संपन्न हुआ, जिसमें फिल्म जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों के साथ कैमरे के पीछे अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग भी उपस्थित रहे।अभिनेता ठाकुर अनुज सिंह और मशहूर फाइट मास्टर टीनू वर्मा द्वारा शंकर चंदनानी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं सनातन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह का और दक्ष फाऊंडेशन का, जिन्होंने मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना। वैसे तो मुझे अलग-अलग शहरों से कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, पर मुझे दादा साहब फाल्के अवार्ड मिलना गौरव का विषय ।है।।