रायपुर : सिक्ख युवक की पगड़ी और बाल का अपमान करने वाले सिपाहियों ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर सिख समाज से मांगी माफी हैं।भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने का प्रण भी लिया हैं। सिक्ख समाज ने 7 दिन तक गुरुद्वारों में संगत के झूठे बर्तन साफ करने और जूतों की सेवा करने का दंड दिया हैं। पुलिस कर्मियों को माफ करने से पहले सिख समाज द्वारा ली गई थी गुप्त परीक्षा और जिसके बाद फैसले के मुताबिक सिपाहियों ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर सिख समाज से मांगी माफी हैं।
यह भी बता दे कि अंतर राज्यीय बस स्टैंड में थाने के चार सिपाहियों द्वारा एक सिक्ख युवक की पगड़ी गिराकर, उसके बाल खींचकर मारपीट करने के मामले में पीड़ित महिंद्रा ट्रेवल्स के सिक्ख ड्राइवर बहादुर सिंह ने सिक्ख समाज को अपने साथ हुए धार्मिक अपमान के बारे में लिखित जानकारी देकर सहयोग की अपील की थी। जिसके बाद आज सिक्ख युवक की पगड़ी और बाल का अपमान करने वाले सिपाहियों ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर सिख समाज से मांगी माफी हैं।