यूपी । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली से अयोध्या फैजाबाद जा रही लखनऊ नंबर की काली रंग की तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. चार मृतकों की पहचान अयोध्या के रहने वाले 35 वर्षीय वैभव पांडे, 45 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र बहादुर सिंह, 40 वर्षीय अमित तिवारी पुत्र दिलीप तिवारी, 40 वर्षीय अनुज पांडे के रूप में हुई है.
एक मृतक की पहचान बस्ती के रहने वाले 38 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. हादसे के वक्त चालक पीछे की सीट पर बैठा था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे कानपुर रेफर किया गया है. घायल की पहचान आशीष कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी अयोध्या के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो की स्पीड काफी तेज थी जो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.