इस्लामाबादः महंगाई डायन खाए जात है… ये गाना तो आपने खूब सुना होगा। अपनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। आज के समय में ये गाना और भी ज्यादा प्रासंगिक है। दरअसल, अभी महंगाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। रोजमर्रा उपयोग होने वाली वस्तुओं के दाम में तो बढ़ोतरी हो ही रही है, साथ ही साथ अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी की हवा निकाल दी है। पाकिस्तान तो और बुरा हाल है। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में जनता को एक बार फिर महंगाई की मार लगी है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 10 रुपए और डीजल 6 रुपए की बढ़ोतरी की है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करती है। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 9.99 रुपए और हाई स्पीड डीजल की कीमत में 6.18 रुपए की बढ़ोतरी की है। सूत्रों ने बताया कि पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों में क्रमश: लगभग 4.4 डॉलर और 2 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है। यही वजह है कि अब पाकिस्तान सरकार ने अपने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। हालांकि इसके अतिरिक्त अभी दोनों ईंधनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के फैसले के बाद अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल के लिए 275 रुपए चुकाने होंगे। वहीं हाई स्पीड डीजल खरीदने के लिए आम आदमी को 283 रुपए देने होंगे। इससे पहले भी पिछले पखवाड़े में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाई है। ऐसे में अब फिर कीमत बढ़ना किसी झटके से कम