वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में गोवा किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्वाधान में मापुसा गोआ में दिनांक 24 से 28 जुलाई 2024 तक सीनियर एवं मास्टर्स महिला एवं पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा , कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन रायपुर में आयोजित 11 वी राज्य स्तरीय जूनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता एवं गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इन्होंने बताया कि में उक्त प्रतियोगिता किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की प्रतियोगिताओं में राज्य के 50 महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में भाग लेंगे। इन्होंने बताया कि राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, मुंगेली, धमतरी सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी महासचिव आकाश गुरुदीवान के नेतृत्व में इंटरनेशनल रेफरी मयंक डडसेन, मनीष बाग, नजमा खान तथा कोच के रूप में विशाल हियाल के साथ हिस्सा ले रहे।
सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा से पुरुष वर्ग में अशोक साहू, प्रभात साहू, अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, अभिषेक खांडेकर, कृष्णा डडसेना, जगदीश यादव, एवं महिला वर्ग में वरिष्ठ खिलाड़ी प्रतिभा राय एवं लोकिता चौहान भाग ले रहे। टीम रवाना होने से पूर्व संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी किकबाकसर को ट्रैकसूट प्रदान किया गया। जिसका वितरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ओम प्रकाश शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर निरीक्षक राजेश मालाकार एवं रत्नेश तिवारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया है कि यह चैंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटल है, यानी, सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्टडेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम और आरस्पोर्ट्स सदस्यता प्रणाली के माध्यम से किए जाएंगे। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को कंबोडिया में आयोजित सीनियर वर्ग की एशियन किकबाक्सिंग चैंपियनशिप 2024 के लिए चयन का प्रथम चरण भी माना जाएगा।
राज्य की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल को किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, मनीष बाग, रघुआथ नायक, वेंकटेश दास मानिकपुरी, सरवर एक्का, दुर्गेश पटेल, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ,प्रतिभा राय,रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, राहुल मोदी, शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव, जुनैद आलम, रमेश साहू , हिमांशु यादव, तुषार सिंह, शुभम दास, सोमेश साहू, सानू मेहराज, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।