सुरजपुर : राम गोपाल साहू पटवारी को मिला यथावत कार्य करने का आदेश विदित हो कि रामगोपाल साहू पटवारी जो जिला सूरजपुर (छ०ग०) मे विगत 32 वर्षों से सेवा दे रहे है जो अपने जिले मे सर्वश्रेष्ट पटवारी के रूप में पुरुस्कृत भी हो चुके हैं और इनके द्वारा नायब तहसीलदार के पद हेतु विभागीय परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं इनके सेवाकाल से बने प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से सुनील कुमार सिंह शिक्षक टी (एल. बी) सवर्ग जिनकी मूल पदस्थापना प्राथमिक शाला सेन्दरी मे है जो शिक्षा विभाग से मिली भगत करके निवास ग्राम के ही प्रा. शाला केनापारा गोविन्दपुर विकासखण्ड रामानुजनगर मे संलग्न रह कार्यरत है जिसने द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रभाशील आदर्श आचार संहिता के दौरान्त कई दिनों तक स्कुल मे हस्ताक्षर करके स्कुल के समय पर बिना विभाग के अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लिए एसीबी टीम अम्बिकापुर के समक्ष उपस्थित होकर झूठा शिकायत किया। जबकि संबधित का फौती नामान्तरण का कार्य त्वरित/अविलम्ब पंचनामा, प्रतिवेदन तैयार कर पूर्ण करने के उपरांत भी संबधित शिक्षक के द्वारा 14-15 दिवस के बाद झूठा शिकायत के आधार पर निलंबित कराया गया था जिन्हे विभाग के द्वारा बिना आरोप के निलंग्बन से बहाल करते हुए उनके मुल पदस्थापना स्थल पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। रामगोपाल साहू के द्वारा अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करते हुए संबधित कदाचारी सहायक शिक्षक के विरूद्ध दिनांक 03.06.2024 को जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को प्रमाणित दस्तावेज के साथ शिकायत किया है किन्तु शिक्षा विभाग ने आज पर्यन्त तक संबंधित शिक्षक पर कोई कार्यवाही नही किया।