नई दिल्ली : हर महिला ये चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और काले रहें, लेकिन बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से ये एक सपना बनकर रह गया है। आजकल ज्यादातर लोग अपनी लाइफस्टाइल तक पर ध्यान नहीं देते, जिसका असर उनके बालों पर दिखाई देता है। कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं या फिर सफेद होने लगते हैं। ये काफी चिंता का विषय भी बन जाता है।
अगर आप भी इसी तरह की परेशानियों से जूझ रहीं हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको एक ऐसी सस्ती चीज के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपको बालों की कई परेशानियों से निजात मिलेगा। हम बात कर रहे हैं कॉफी की, जिसका इस्तेमाल आप हेयर केयर में कर सकते हैं। सिर्फ दो रुपये में मिलने वाली कॉफी आपको बालों की कई परेशानियों से न सिर्फ राहत दिलाएगी, बल्कि इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत भी बनते हैं।
तैयार करना होगा कॉफी का ऑयल
हेयर केयर में कॉफी का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ दो रुपये वाली कॉफी और ऑलिव ऑयल की जरूरत पड़ेगी। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल निकालें और फिर उसमें कॉफी पाउडर मिक्स करें।
अच्छी तरह से इसे मिक्स करने के बाद पांच मिनट इसे ऐसे ही रखा रहने दें। अच्छे से मिक्स करने के बाद धीमी आंच पर आपको इसे पकाना है।
इसे पकाते वक्त ध्यान रखें कि इसे लगातार चलाते रहें, ताकि तेल में कॉफी सही से मिक्स हो जाए। 5 से 6 मिनट के बाद गैस बंद करें और तेल को ठंडा होने दें।
जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे सूती कपड़े से छालकर एक बोतल में भर लें। ये तेल तैयार है, जिसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार बिना सोचे कर सकते हैं।