रायपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब जिलों से अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी होना शुरू हो गया है। पहली लिस्ट कोरबा से आयी है। 106 शिक्षकों का उनकी सहमति और BEO के प्रस्ताव के आधार पर नियमित पदस्थापना होने तक एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूल में पदस्थ किया गया है। इन सभी शिक्षकों का वेतन आहरण पूर्ववत संस्था से किया जायेगा। माना जा रहा है कि जिला स्तर पर अन्य जगहों पर स्कूलों की लिस्ट तैयार है, जहां से जल्द ही आदेश निर्गत होना शुरू हो जायेगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा में जानकारी दी थी कि एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब पदस्थापना आदेश जारी होना शुरू हो गया है।