सुरजपुर/भैयाथान:– जिले के डीएफओ पंकज कमल के तत्काल संज्ञान में लेकर दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार स्नेक मैन सूरजपुर के नाम से जाने वाले रंजित दूबे और प्रकाश यादव की टीम ने ग्राम पंचायत सत्यनगर ग्राम के दीवान साय के घर से किंग कोबरा नामक ज़हरीला साँप को रेस्क्यू कर केवटाली जंगल में छोड़ा।
जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने वन विभाग के डीएफ़ओ पंकज कमल सहित रेस्क्यू टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने बताया कि ग्रामीण द्वारा बताने पर उनके द्वारा दूरभाष से डीएफ़ओ सूरजपुर को सूचित किया जिस पर डीएफ़ओ के द्वारा त्वरित संज्ञाओं लिया गया।
रेस्क्यू के दौरान वन रक्षक राजाराम यादव, एडवोकेट शिद्दार्थ सिंह बघेल, आशुतोष सिंह विकास पैकरा, योगेश पैकरा, अखिलेश पैकरा, विक्की पैकरा, दारा देवांगन, अनु देवांगन का विशेष योगदान रहा।