सूरजपुर/भैयाथान:– संकुल केंद्र सत्यनगर के हाईस्कूल के सांस्कृतिक कक्ष में आयोजित पालक शिक्षक मेघा सम्मेलन आयोजित हुआ जहां शिक्षको के द्वारा नई शिक्षा नीति पर चर्चा किया गया पालक के साथ ग्राम के समाजसेवी तथा शिक्षाविद् भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को युवा समाजसेवी जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब् अम्बेडकर ने कहा है कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा उन्होंने उपस्थित पालक गण को कहा कि आप अपने बच्चे का तो मूल्यांकन स्वयं कीजिए साथ ही रोज़ स्कूल भेजिए। कार्यक्रम को गणेश सिंह बघेल पूर्व शिक्षक और हरिश्चंद्र कुशवाहा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल प्रभारी दिव्य कांत पांडेय, अरविन्द्र प्रताप सिंह, राजेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, अरजलाल पैकरा, बसंत पैकरा, संतोष देवांगन, अमरनाथ चौबे, रामचंद्र यादव, राजू गुप्ता, शिक्षक शिक्षिका गण ग्रामवासी उपस्थित रहे।