Saturday, January 25, 2025
हमारे राज्य विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम...

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

-

कोरबा, 09 अगस्त। दिनांक 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बालक बुधवारी बाजार कोरबा में आदिवासी बालकों को जनोपयोगी कानूनी जानकारी प्रदान किये जाने के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज आदिवासी समाज का बच्चा या सदस्य को एक अच्छा अवसर मिलता है तो अच्छा काम करके दिखा सकते हैं। आज एक आदिवासी समाज का सदस्य राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री है जो देश एवं राज्य को आज संभाल रहे है। आप सोच सकते है कि आप क्या कर सकते है। ये सभी कानूनी दायरे में काम करते हुये किया जा सकता है।

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की जानकारी देते हुये कहा गया कि किसी अप्रिय घटना के कारण अनुसूचित जनजाति के लोगों के विरूद्ध अत्याचार हो जाता है तो इस घटना के फलस्वरूप किसी को क्षर्ति पहंुचती है तो उसके क्षतिपूर्ति के लिये दावा करना चाहिये। जिससे पीड़ित को मुआवजा मिलेगा। मोबाईल का सद्पयोग करें मोबाईल के माध्यम से कोई गलत मैसेज चले गये है, तो उसे निश्चित ही सजा मिलेगी। अपराध नहीं करना है, अपराध से दूर रहना है। आदिवासी समाज में ज्यादातर लोग शराब का सेवन करते है, शराब के कारण न्यायालय में बहुत से प्रकरण चल रहे है, शराब के सेवन से छोटे-छोटे मामलें में व्यक्ति अपना संतुलन खो देता है और हत्या जैसे गंभीर अपराध को कर देता है। इससे हमें दूर रहना चाहिये।

ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर देखा गया है कि लोक लुभावन विज्ञापन आता है, जैसे कि एक हजार जमा करों और छह माह में पचास हजार ले लो, ऐसे विज्ञापन से हमें दूर रहना चाहिये। हमें बैंक बीमा इतना पैसा नहीं दे सकता है तो अगला कंपनी कैसे दे देगा। इसमें अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिये और एैसे विज्ञापन से बचे। कोई कंपनी आपको कम मेहनत वाले काम के बदले बहुत अधिक पैसा दे रहा है तो निश्चित ही रूप से वे आगे आपको गैर कानूनी कार्य करा सकता है। आप कहीं काम करने जाये तो स्पष्अ रूप से पूछे कि आपको क्या काम करना है। जिससे आप भविष्य में होने वाले अपराध से बच जायेगें। खेल का नियम हमें आनंद देता है। हर चीज के लिये नियम बना होता है। जो नियम को तोड़ता है उसे सजा का प्रावधान है। जो सिस्टम बना है उसे संरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिये। आपको बताये गये कानूनी जागरूकता का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करें। आपमें अभी आगे बढ़नी की असीम संभावना है। आप आगे चलकर बढ़े आदमी, डॉक्टर, इंजीनियर, बड़े किसान बन सकते है। अपना समय का सद्पयोग करें और कानून को समझे और अच्छे से रहें।

कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, द्वितीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश, कोरबा के द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम की जानकारी देते हुये कहा गया कि बिना लायसेंस, वाहन के बीमा, वाहन का आर.सी. बुक के साथ ही वाहन का संचालन किया जावें। बीमा समय पर कराया जाना अति आवश्यक है, समय की चूक के गंभीर परिणाम हो जाते है। जब कोई दुर्घटना घटित होती है तो एफ.आई.आर. में दिनांक एवं समय को लिखा जाता है। वाहन का बीमा नहीं होने से संपूर्ण मुआवजा का खर्च वाहन मालिक को देना पड़ता है। बच्चों को मोबाईल का सीमित उपयोग किये जाने का सलाह देते हुये कहा कि स्मार्ट मोबाईल का सद्पयोग किया जावें। बिना पढ़े कोई भी मैसेज फारवर्ड न करें, गलत मैसेज फारवर्ड करने पर साइबर कानून के तहत् अपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जा सकता है। नशा करना, नशा का पदार्थ रखना सभी अपराध की श्रेणी में आता है।

कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के लोग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, बच्चें, विकलांग, अभिरक्षाधीन बंदी एवं अन्य व्यक्ति जिनकी आय डेढ़ लाख रूपये से कम है उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किया जाता है। न्यायालय के आपरधिक मामलों के लिये लीगल एड डिफेंस कौंसिल, अनुभवी पैनल अधिवक्ता का पैनल निःशुल्क विधिक सहायता के लिये बना है जो आपको प्रकरण न्यायालय में निःशुल्क लड़ते है।

Latest news

छत्तीसगढ़: ओपन स्कूल परीक्षा की समय सारणी घोषित, 12वीं की 26 और 10वीं की शुरू होगी 27 मार्च से

रायपुर। ओपन स्कूल परीक्षा की समय-सारणी जारी हो गई है. 12वीं की परीक्षा 26 व दसवीं की 27...

बढ़ते बिजली बिल को कैसे करें नियंत्रित,जानें ₹118 में चेक मीटर से समाधान…

नई दिल्ली:– आजकल, स्मार्ट मीटर की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, कई उपभोक्ता अपने बिजली बिलों में अप्रत्याशित...

पत्रकारिता विश्वविद्यालय की “पत्रकारिता” पर सवाल: 26 जनवरी को मनेगा स्वतंत्रता दिवस

रायपुर।छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में इस बार गणतंत्र दिवस...

चिरमिरी निकाय चुनाव: क्या डमी कैंडिडेट बनेगा ‘सियासी शतरंज’ का प्यादा?

चिरमिरी/ चिरमिरी नगर निगम चुनाव का सियासी पारा आसमान छू रहा है। हर...
- Advertisement -

गणतंत्र दिवस के लिए ये हैं यातायात व्यवस्था – चेक कर ले तब पहुचेंगे

रायपुर। आगामी 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र...

बीजापुर: मुतवेंडी-पीड़िया मार्ग पर 5-5 किग्रा के 2 IED बरामद, मौके पर नष्ट

बीजापुर ।थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए एक...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!