सूरजपुर/भटगांव:– देश के विभिन्न क्षेत्रों को, देश के विभिन्न समुदायों को एक सूत्र में कैसे बांधना है, अनेकता में एकता कैसे लाना है, देश के तमाम राज्यों के वशभूषा, लोक नृत्यों एक स्थान पर कैसे प्रदर्शित करना है जिसको यदि समझना हो सीखना हो तो एडी जुबली मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव से सबसे अच्छा उदाहरण और कोई नहीं हो सकता जिस संस्था के द्वारा फादर टी. जोसेफ धन्नास्वामी के पल और स्कूल के छात्र-छात्राओं और सभी शिक्षकों की मेहनत के बदौलत एक छोटे से स्थान पर देश के सरकार के द्वारा जारी हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के तर्ज एक छोटे से क्षेत्र में स्कूल के द्वारा देश के 28 राज्यों सहित आठ केंद्र शासित प्रदेशों के अनेकों वेशभूषा और लोक नृत्यों को महज 3 किलोमीटर के क्षेत्र में ही देश का तिरंगा झंडा फहराते हुए स्कूल के छोटे बड़े बच्चों के द्वारा मनोरम दृश्य प्रस्तुति देते हुए प्रस्तुत किया गया जो भटगांव क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है की क्या ऐसा प्रस्तुत करना पूरे देश को एक छोटे से एरिया में प्रदर्शित करना सबको दिखाना संभव है जिसे कहीं ना कहीं ए.डी जुबली मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव के द्वारा कर दिखाया गया।
एडी जुबली मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव के द्वारा कुल 9 स्थानों को चिन्हित करते हुए देश का तिरंगा झंडा फहराया गया जिसमें ए.डी. जुबली हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव प्रांगण – फादर टी. जोसेफ धन्नास्वामी, दुग्गा बस स्टैंड – परमेश्वरी राजवाड़े, भाजपा नेत्री भटगांव, दुग्गा आंगनवाड़ी – सज्जन सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत दुग्गा, चौहान कॉम्प्लेक्स बरौधी – मोहन प्रताप सिंह (पत्रकार), जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर, डी.ए.वी विद्यालय के पास – शैलेश जैन, शक्तिनगर चौक – प्रेम राजवाड़े, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जरही, ग्रामीण बैंक जरही – प्रताप नारायण सिंह, वरुण, जरही चौक – अफरोज खान, पप्पू मिश्रा , जरही दुर्गा माता पंडाल – बिज्जू दाशन, नगर पंचायत अध्यक्ष जरही शामिल रहें।
ए.डी. जुबली मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव के विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय प्रांगण से वाराणसी मुख्य मार्ग स्थित जरही चौक तक तकरीबन 10 राज्यों के प्रमुख लोकनृत्यों की मनोरम दृश्यों की यादगार प्रस्तुति दी जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ का सुआ और कर्मानृत्य भी शामिल रहा इसके साथ भांगड़ा, भरतनाट्यम, बिहू कश्मीरी नृत्य, के साथ असमिया, बांग्ला, ओडीशी इत्यादि शामिल किए गए।
ए.डी जुबली मेमोरियल अंग्रेजी माध्यम हायरसेकेंडरी स्कूल भटगांव के द्वारा विद्यालय से भटगांव तक स्कूल के फादर टी. जोसेफ धन्नास्वामी के पहल पर समस्त छात्र-छात्राओ शिक्षक शिक्षिकाओ मेहनत के फल स्वरुप 28 राज्यों की संस्कृति की अनुपम छटा के साथ प्रस्तुत मनोरम दृश्यों की यादगार प्रस्तुति दी गई जिसमें क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा।
ए.डी जुबली मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में स्थानीय पुलिस प्रशासन भटगांव का भी विशेष योगदान रहा जहा प्रशासन के जवान यातायात व्यवस्था व अन्य प्रकार की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पूरी तरह कदम से कदम मिलाकर स्कूल के नन्हें, मुन्ने और बड़े बच्चों के साथ चलती रही।