रायपुर, 17 अगस्त 2024 — उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस बार बस्तर में स्वतंत्रता दिवस का अलग ही उत्साह था।
बस्तर प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा जिले के कारली स्थित लोन वर्राटु हब का दौरा किया। यहां आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात की। इस अवसर पर, आत्मसमर्पित नक्सल बहनों ने राखी बांधी और उज्ज्वल भविष्य तथा सुरक्षा का वचन लिया। शर्मा ने बहनों को आश्वासन दिया कि वे सदैव उनकी रक्षा और भलाई के लिए तत्पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री शर्मा अपने प्रवास के दौरान शहीद परिवारों से भी मिले और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने शहीद परिवार के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक महीने के दूसरे बुधवार को आईजी अपने कार्यालय में समस्या को सुनेंगे और यदि डीजीपी से बात करना चाहे तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वह बात कर सकते हैं।
इसके अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में जहां भी शहीद हुए हों उनका स्मारक बनाया जाएगा। दूसरे दिन पूवर्ती कैंप का दौरा किया और ग्रामवासियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैने पूवर्ती गांव के लोगो के मन मे विकास के लिए ललक देखी है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सड़क बने, बिजली आये। वहां पर विकास को बार बार अवरुद्ध करके लोगो के जीवन को नरकीय बनाया गया है। इसके बाद सुदूर वनांचल के संवेदनशील गांव पालनार पहुंचे, जहां पर जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है।