Monday, April 21, 2025
बड़ी खबर मांसाहारियों की तुलना में शाकाहारियों में बेहतर होती है...

मांसाहारियों की तुलना में शाकाहारियों में बेहतर होती है सेक्स क्षमता, शोध में हुआ खुलासा…

-

शाकाहारी भोजन वजन कम करने के साथ-साथ कई शारीरिक समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर है।आपको जानकर हैरानी होगी कि सेक्स लाइफ पर भी शाकाहारी खान-पान का सकारात्मक असर पड़ता है।हाल ही में हुए एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि मांसहारियों की तुलना शाकाहारियों में ज्यादा सेक्स करने की क्षमता होती है।यह शोध ब्रिटेन स्थित हकनॉल डिस्पैच द्वारा किया गया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।शोध

मांसाहारियों की तुलना में शाकाहारियों की ज्यादा बेहतर होती है सेक्स लाइफ

जानकारी के मुताबिक, यह शोध 1000 लोगों पर किया गया था, जिसमें 500 शाकाहारी भोजन खाने वाले और 500 मांसाहारी भोजन खाने वाले लोगों को शामिल किया गया था।57 प्रतिशत शाकाहारियों का कहना था कि वे मांस खाने वालों की तुलना में सप्ताह में तीन-चार बार शारीरिक संबंध बना लेते हैं।इस बात का विश्लेषण करने के लिए इंग्लैंड के सबसे बड़े वैवाहिक पोर्टल IllicitEncounters.com द्वारा 500 मांसाहारी लोगों का सर्वेक्षण किया, जिसमें यह बात सच निकली।जानकारी

क्या कहती है सर्वे की रिपोर्ट?

IllicitEncounters.com की जेसिका लियोनी की रिर्पोट के अनुसार, शाकाहारी लोग ऐसे खाद्य पदार्थ खाते हैं, जिनमें कामोत्तेजक गुणों की मात्रा भरपूर पाई जाती हैं।दिलचस्प बात यह है कि उनकी रिपोर्ट के अनुसार 95 प्रतिशत शाकाहारी प्रतिभागियों ने कहा कि वे अपने यौन जीवन से संतुष्ट हैं।जेसिका की रिर्पोट में यह भी सामने आया कि शाकाहारी भोजन खाने से सेरोटोनिन का स्तर बढ़ जाता है जो सेक्स पावर को बढ़ावा देता है।आपने 66% पढ़ लिया हैअन्य शोध

सेक्स लाइफ को लेकर हो चुके हैं कई अध्ययन

यह पहली बार नहीं जब सेक्स लाइफ का विश्लेषण करने के लिए शाकाहारियों और मांसाहारियों में तुलना की गई हो। इससे पहले भी कई बार इस तरह की स्टडी हुई है।इनमें इस बात का खुलासा हुआ है कि शाकाहारी लोग, सेक्स करने के मामले में मांसाहारी से बेहतर हैं।हालांकि, ज्यादातर लोग इस बात को नहीं मानते क्योंकि उनके मुताबिक सेक्स व्यक्ति पर निर्भर करता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह शाकाहारी है या मांसाहारी।

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!