रायपुर।शिक्षको के लिए एक के बाद एक तुगलकी आदेशों का सिलसिला बंद होने का नाम ही नही ले रहा। अब जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर ने एक आदेश जारी करते हुवे 2018 के पूर्व पंचायत विभाग में कृत सेवा के शेष समस्त प्रकार के अवकाशों को शून्य घोषित कर दिया है।
छ ग सँयुक्त शिक्षक संघ जिला सूरजपुर के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुवे बताया कि प्रदेश के समस्त संविलित शिक्षको की सेवा पुस्तिकाएं संविलयन पश्चात भी वही है उन्हें परिवर्तित नही किया गया है और प्रथम नियुक्ति से लेकर 2024 तक के समस्त प्रकार के अवकाशों को एकीकृत कर सेवा पुस्तिका में संधारित किया गया है। प्रदेश के शिक्षक उसी के अनुपात में अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने अवकाश का उपभोग करते आये है,अगर अवकाश की गणना 2018 से नए सिरे से की जानी थी तो 2024 तक विभाग कँहा सोया हुवा था अब जबकि शिक्षको ने अपनी सेवा पुस्तिकाओं में इंद्राज एकीकृत अवकाश के अनुसार 2024 तक अपनी छुट्टियां खर्च कर दी तब छुट्टियों के पृथक करण का आदेश जारी करना प्रदेश के शिक्षको के अवकाश पर डाका डालने के समान होगा।
सचिन त्रिपाठी ने बताया कि यदि अवकाश कटौती का यह आदेश 2018 में ही जारी कर दिया जाता तो शिक्षक अपनी छुट्टियां एहतियात के साथ खर्च करते या फिर संविलियन के पूर्व यह बता दिया जाता कि संविलयन पश्चात आपका अवकाश मर्ज नही किया जाएगा तो शिक्षक अपने अवकाश को यूं व्यर्थ जाने नही देते, उसका उपभोग कर लेते। परन्तु अब छुट्टियों में कटौती होने से अनेक शिक्षको के पास अर्जित/लघुकृत इत्यादि अवकाश शेष ही नही रहा।
छ. ग. प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी अवकाश कटौती पर कड़ी आपत्ति जताते हुवे कहा है कि प्रशासन के तरफ से लगातार शिक्षक विरोधी आदेश जारी होने से शिक्षक संवर्ग में नकारात्मक छवि का संचार हो रहा है और शिक्षको में हताशा भी बढ़ रही है। सरकार को, शासन/प्रशासन और कर्मचारियों के मध्य एक स्वस्थ वातावरण निर्मित करने के लिये स्वयं पहल करने अत्यावश्यक हो गया है अन्यथा शिक्षको के गिरते मनोबल से अपेक्षाकृत परिणाम की आशा बेईमानी होगी।